लखनऊ, दिसम्बर 21 -- लखनऊ, कार्यालय संवाददाता अल्दा फाउंडेशन की ओर से शनिवार को संगीत नाटक अकादमी में इश्क और इंसानियत शीर्षक सूफी संध्या सजी। जिसमें कला, संस्कृति और सामाजिक जिम्मेदारी का सुंदर संगम देखने को मिला। यह आयोजन सर्वाइकल कैंसर वैक्सीनेशन के लिए धन संचय करने के लिए आयोजित किया गया था। सूफी शाम में प्रसिद्ध शामी नियाजी ब्रदर्स ने अपनी सूफी प्रस्तुतियों से माहौल को खास अंदाज दिया। छाप तिलक सब छीनी, दमा दम मस्त कलंदर जैसे सूफी कलामों के साथ ही अन्य सूफी गीत से रात को रोशन किया। इसके साथ ही सूफी कथक फ्यूजन प्रस्तुति अंजुल, पियूष, सीमा, अनामिका, अलायना अहमद और अनाया पांडेय ने की। जिसने शास्त्रीय नृत्य को आध्यात्मिक अभिव्यक्ति के साथ खूबसूरती से समाहित किया। इस मौके पर फाउंडेशन की अध्यक्ष डॉ. पूजा दानिश, उपाध्यक्ष विमला भसीन, मीनल बख्...