कौशाम्बी, फरवरी 26 -- मनौरी, हिन्दुस्तान संवाद। तहसील चायल क्षेत्र निजामपुर पुरैनी 132 केवी पावरहाउस स्थित शिव मंदिर में बुधवार को महाशिवरात्रि पर्व पर श्रद्धालुओं ने प्रसाद वितरण किया। मनौरी-चायल रोड पर आने-जाने वाले राहगीरों व आसपास के हजारों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। महाशिवरात्रि के मौके पर बुधवार को निजामपुर पुरैनी स्थित शिवमंदिर में पूजन-अर्चन करने आने वाले भक्तों के लिए पूर्व ग्राम प्रधान राम सिंह पटेल, अपना दल (एस) के चायल मण्डल अध्यक्ष अमर सिंह पटेल के नेतृत्व में भगवान भोलेनाथ का विधिविधान से पूजन-अर्चन किया गया। इसके बाद ठंडई व दमालू का वितरण प्रसाद के रूप में किया गया। प्रसाद वितरण कार्यक्रम में अमर सिंह पटेल, कन्हैया साहू, भोंदू पांडेय, कमल सिंह, कामता पटेल, मिश्रजी आदि का सहयोग सराहनीय रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से...