बदायूं, सितम्बर 29 -- बिनावर। क्षेत्र के गांव निजामपुर प्रस्तोर गांव में डेंगू-मलेरिया के प्रकोप के चलते एक सप्ताह में तीन लोगों की मौत हो चुकी है। इसके बाद भी स्वास्थ्य विभाग ने ध्यान नहीं दिया। पूर्व ग्राम प्रधान कांग्रेसी नेता चौधरी वफाती मियां ने सीएमओ से मुलाकात करके गांव में स्वास्थ्य कैंप लगाने की मांग की। स्वास्थ्य विीााग ने मौत का आडिट कराने की बात कही। रविवार को कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष पूर्व ग्राम प्रधान अपने कांग्रेसी साथियों के साथ मुख्य चिकित्सा अधिकारी रामेश्वर मिश्रा से उनके आवास पर मिले और ज्ञापन सौंपा। कहा, सलारपुर ब्लाक के गांव निजामपुर पश्तोर में पिछले एक माह से डेंगू मलेरिया चिकनगुनिया पैर पसारे हैं जिस कारण पिछले एक सप्ताह में तीन मौतें हो चुकी हैं। मरने वालो में शमीम पुत्र खुशबू, अख्तरी पुत्री बसीर के साथ रविवार क...