हापुड़, जुलाई 3 -- हापुड़ के निजामपुर तिराहा के पास यूपी एसटीएफ नोएडा यूनिट तथा दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल से मुठभेड़ के दौरान गांव जावली लोनी जिला गाजियाबाद का नवीन कुमार पुत्र सेवाराम घायल हुआ था। इसकी डीएम अभिषेक पांडेय ने न्यायिक एसडीएम गढ़मुक्तेश्वर रमेश चंद पांडेय को मजिस्ट्रीयल जांच सौंपी थी। अब जांच शुरू हो गई है। न्यायिक एसडीएम रमेश चंद्र पाण्डेय ने बताया कि हापुड़ क्षेत्र में निजामपुर तिराहा के पास यूपी एसटीएफ की नोएडा यूनिट और दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की 28 मई की रात को बदमाशों के साथ मुठभेड़ हो गई थी। इसमें जनपद गाजियाबाद के लोनी क्षेत्र के गांव जावली का नवीन कुमार पुत्र सेवाराम गोली लगने से घायल हो गया था। जिसकी मजिस्ट्रीयल जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि इस घटना के संबंध में यदि किसी भी अधिकारी, कर्मचारी, सामान्य जन को अपन...