हरदोई, दिसम्बर 4 -- पाली। निजामपुर गोशाला में तिरपाल लगाकर मवेशियों के लिए हरे चारे का प्रबंध किया गया है। आपके अपने अखबार 'हिन्दुस्तान' में खबर प्रकाशित होने के बाद नींद से जागे जिम्मेदारों ने गोवंशों की सुध ली है। विकास खण्ड भरखनी की ग्राम पंचायत निजामपुर में बने गोशाला में बन्द पशुओं की देख रेख नही हो रही थी। ग्रामीणों की शिकायत पर पहुँची हिन्दुस्तान टीम ने गोशाला की जमीनी हकीकत देखी थी। दो टीन शेड बने हुए थे। जिनमें तिरपाल नही लगा हुआ था। ऐसे में सर्दी में गोवंश ठिठुरते थे। वहीं हरे चारे के स्थान पर चरनी में सूखा चारा भरा हुआ था। गोशाला गोवंशों के लिए किसी आफत से कम नही थी। गुरुवार को छपी खबर का संज्ञान मुख्य पशु चिकित्साधिकारी ने लिया। पशु चिकित्सा अधिकारी पाली से निजामपुर गोशाला की अव्यवस्थाओं को लेकर स्पष्टि करण मांग दिया। पशु चिकि...