जहानाबाद, अगस्त 31 -- कुर्था, निज संवाददाता। थाना क्षेत्र के निजामपुर गांव में आहार में डूबने से एक 13 वर्षीय बालक की मौत हो गयी। मृतक निजामपुर गांव निवासी धर्मेंद्र चौधरी का 13 वर्षीय पुत्र सूरज कुमार था। प्राप्त जानकारी के अनुसार सूरज कुमार रविवार की दोपहर गांव के ही अपने साथियों के साथ निजामपुर बधार के आहर में नहाने गया था। नहाने के क्रम में सूरज व 15 वर्षीय मंजय चौधरी गहरे पानी मे चला गया, जिससे डूबने लगा। उसके साथ नहा रहे गांव के युवा डूब रहे मंजय को किसी तरह पानी से बाहर निकाले। जबकि सूरज आहर के गहरे पानी चले जाने से डूब गया। आहर में नहा रहे लोगो ने शोर कर ग्रामीणों को बुलाया। शोर सुन ग्रामीण जुटे और खोजबीन शुरू कर दी, लेकिन पानी अधिक रहने के कारण पता नही चल सका। करीब एक घण्टे बाद बालक का शव पानी के ऊपर आया तब ग्रामीणों ने उसे पानी ...