फिरोजाबाद, जुलाई 31 -- शिकोहाबाद के निजामपुर गढूमा में एक ही परिवार के लोग मामूली बात को लेकर आपस में भिड़ गए। दोनों ओर से जमकर मारपीट की गई। झगड़े के दौरान जमकर पथराव किया। सूचना पर पहुंची पुलिस को देखकर झगड़ा करने वाले शांत हो गए। घटना में 3 लोग घायल हो गए। उनका मेडिकल कराया है। अनमोल पुत्र सुरेश निवासी निजामपुर गढूमा का अपने ही परिवार के सन्नी पुत्र विनोद यादव से पारिवारिक कारणों को लेकर झगड़ा हो गया। झगड़ा देखते ही देखते मारपीट में बदल गया। दोनों ओर से जमकर लाठी डंडे चलने लगे। इसी दौरान एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर पथराव कर दिया। पथराव की घटना से गांव में अफरा तफरी मच गई। पथराव देखकर लोग इधर उधर छिपने लगे। काफी देर तक एक दूसरे पर पथराव करते रहे। सूचना पर पहुंची पुलिस को देखकर पथराव करने वाले शांत हो गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडी...