भागलपुर, अगस्त 17 -- भागलपुर। जोगसर थाना क्षेत्र के हनुमान नगर आदमपुर निवासी संजय कुमार ठाकुर ने भाई समेत अन्य लोगों के खिलाफ निजता का उल्लंघन करने को लेकर जोगसर थाना को लिखित आवेदन दिया है। आवेदन मिलने के बाद जोगसर पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है। पीड़ित ने बताया कि उनका भाई दिन रात नीचे वाले कमरे में रिकॉर्डिंग करता है। इस वजह से महिलाओं समेत अन्य रहने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। ऐसा करने से मना करने पर मारपीट की धमकी देता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...