धनबाद, दिसम्बर 10 -- कतरास, प्रतिनिधि। धनबाद-गोमो रेल लाइन के निचितपुर रेलवे स्टेशन और कोड़ाडीह रेल फाटक के बीच मंगलवार को मासूम बाबा अस्ताना के समीप रेल लाइन के किनारे एक युवक का शव बरामद हुआ। स्थानीय लोगों ने उसकी पहचान कोड़ाडीह निवासी (29) रितेश रजवार के रूप में की। सूचना पाकर कतरास थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। ग्रामीणों के अनुसार रितेश की मौत किसी ट्रेन से गिरने से हुई प्रतीत होती है। वह दो दिनों से घर से लापता था। हाल ही में उसकी बहन की शादी हुई थी। इस कारण घर में खुशियों का माहौल था, लेकिन घटना से पूरे गांव में मातम छा गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...