धनबाद, दिसम्बर 12 -- कतरास, प्रतिनिधि। कतरास थाना क्षेत्र के विभिन्न होटलों और लॉज में कथित रूप से सेक्स रैकेट संचालन की सूचना के बाद पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी क्रम में गुरुवार को पुलिस टीम ने निचितपुर स्थित एक विश्रामालय में छापामारी कर जांच-पड़ताल की। स्थानीय लोगों के अनुसार पुलिस एक युवक को अपने साथ ले गई, जबकि एक युवती व अन्य लोग मौके से फरार हो गए। हालांकि कतरास थाना पुलिस ने किसी को हिरासत में लेने से इनकार किया है। पुलिस का कहना है कि केवल प्राप्त सूचना का सत्यापन किया गया, लेकिन जांच के दौरान कोई आपत्तिजनक गतिविधि या सामग्री नहीं मिली। उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पहले भी कतरास-चंद्रपुरा हीरक मार्ग स्थित कोलमुड़ना के पास हाल ही में खुले एक होटल में पुलिस ने इसी तरह की कार्रवाई करते हुए सत्यापन अभियान चलाया था।

हिंदी हिन्दुस...