धनबाद, सितम्बर 15 -- सिजुआ, प्रतिनिधि। निचितपुर टाउनशीप (मोहलीडीह) स्थित एक भवन में रविवार की संध्या झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा (जेएलकेएम) अल्पसंख्यक मोर्चा का कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित हुआ। मौके पर डुमरी विधायक सह पार्टी अध्यक्ष जयराम महतो मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। सम्मेलन में कई नेताओं ने अन्य दलों को छोड़कर जेएलकेएम की सदस्यता ग्रहण की। इनमें इस्लाम अंसारी, अकबर अली, आजाद अंसारी, अली हुसैन, खलील, ताजबाबू, मो. रशीद, सुल्तान, उस्मान, नौसाद समेत अन्य शामिल हुए। सम्मेलन में झारखंड के विभिन्न जिलों से अल्पसंख्यक समाज के लोग पहुंचे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक जयराम महतो ने कहा कि राज्य में सबसे बड़ी आबादी कुड़मी और मुसलमानों की है, लेकिन संसाधनों में उनकी हिस्सेदारी नहीं दिखती। उन्होंने कहा कि झारखंड में अल्पसं...