धनबाद, नवम्बर 24 -- सिजुआ, प्रतिनिधि। निचितपुर कोल डंप के असंगठित मजदूरों ने ट्रक लोडिंग के लिए कोयला आपूर्ति की मांग को लेकर रविवार को बीसीसीएल का ट्रांसपोर्टिंग कार्य रोक दिया। मजदूरों ने बीसीसीएल प्रबंधन के खिलाफ जोरदार नारेबाजी करते हुए डंप पर धरना दिया। आरोप लगाया कि साजिश के तहत कोयले की आपूर्ति बंद की गई है। मजदूरों ने बताया कि डंप पर मौजूद 32 दंगलों में करीब 500 से अधिक असंगठित मजदूर काम करते हैं। इनकी आजीविका का साधना कोयला लोडिंग है। लेकिन निचितपुर कोलियरी के एजेंट की गलत नीति के कारण स्टीम कोल की जगह स्लैक गिराया जा रहा है। इसमें से मुश्किल एक-दो ट्रक ही लोड हो पा रहा है। इस कारण मजदूरों के सामने भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है। महिला मजदूरों ने बताया कि विस्थापन के कारण उनके घर डंप से दूर हो गए हैं। सुबह जल्दी घरेलू कार्य नि...