धनबाद, सितम्बर 11 -- सिजुआ, प्रतिनिधि। तेतुलमारी के तेतुलियाटांड़ फुटबॉल मैदान में एसएसएफटी क्लब द्वारा आयोजित पांच दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मैच बुधवार को हुआ। टूर्नामेंट में कुल 32 टीमों ने भाग लिया था। जिसमें एसके स्पोर्टिंग क्लब निचितपुर ने ट्राई ब्रेकर के जरिये जय मां काली क्लब बेलटांड़ को पांच-चार से पराजित कर ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया। विजेता व उपविजेता टीम को झामुमो के वरीय नेता रतिलाल टुडू व सांसद प्रतिनिधि नरेश महतो ने ट्रॉफी प्रदान किया। जबकि मैन ऑफ द मैच संजय कुमार व मैन ऑफ द सीरीज विराट कुमार को दिया गया। तृतीय पुरस्कार बोलेरो क्लब बंगाल व चतुर्थ पुरस्कार मां तारा क्लब सालानपुर को मिला। खेल के निर्णायक युदिष्ठिर महतो, बबलू व सुनील थे। टूर्नामेंट को सफल बनाने में जगतलाल महतो, बम महतो, पीतांबर महतो, संतोष महतो, प्रेम महत...