महाराजगंज, सितम्बर 13 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। निचलौल सीएचसी में मार्च 2024 से मार्च 2025 तक के समय अंतराल में चिकित्सा और पोषण की बेहतर सेवाओं के लिए शासन से एक करोड़ रुपए की प्रोत्साहन राशि सीएचसी को मिली है। यह रकम सीएचसी और इसके अंतर्गत ब्लॉक की तीन पीएचसी में संसाधनों और विकास कार्यों पर खर्च किया जाना है। इसके लिए शासन से विशेष सचिव ने डीएम और सीएमओ को पत्र भेजकर आगे की कार्यवाही का निर्देश दिया है। प्रदेश के आकांक्षात्मक ब्लॉकों में विभिन्न पैरामीटर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों के कार्यों की समीक्षा शासन से की गई थी। इसमें डेल्टा रैंकिंग के आधार पर चिकित्सा और पोषण सेवाओं में प्रदेश में सीएचसी खेसरहा, सिद्धार्थनगर को प्रथम, सीएचसी निचलौल को द्वितीय और सीएचसी मंझापुर जिला कौशांबी को तीसरा स्थान मिला है। इन कार्यों पर खर्च हो...