महाराजगंज, जून 10 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। निचलौल कस्बे के घोड़हवा मोहल्ले में एक युवक की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। इस मामले में पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। निचलौल कस्बे के घोड़हवा मोहल्ला निवासी प्रदीप (32) पुत्र चेतन अपने कमरे में रात में सोया था। सुबह देर तक वह नहीं जगा। तब परिजनों ने कमरा खोलकर देखा तो वह अचेत पड़ा हुआ था। परिजन उसे निचलौल सीएचसी लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सीएचसी निचलौल से प्राप्त मेमो के माध्यम से पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। युवक एक दिन पहले अपनी पत्नी और दो बच्चों को ससुराल छोड़कर आया था। घर पर उसकी मां और अन्य लोग थे। एसओ अखिलेश कुमार वर्मा ने बताया कि युवक की मौत अज्ञात कारणों से हुई है। मौत की सूचना पर तत्काल पुलिस ब...