महाराजगंज, नवम्बर 16 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। निचलौल कस्बे के चिउटहा मोड पर रविवार की सुबह एक ट्रेलर अनियंत्रित होकर पलट गया। गनीमत यह रहा कि हादसे के समय आसपास कोई राहगीर नहीं था। इससे बड़ा हादसा टल गया। चालक ने गाड़ी से कूदकर अपनी जान बचाई। घटना के बाद इसे देखने के लिए लोगों की भीड़ जुट गई। सुबह निचलौल से चिउटहा मार्ग पर थाना रोड की तरफ से आकर एक ट्रेलर अनियंत्रित गति से मुड़ रहा था। इस बीच अचानक ट्रेलर पलट गया। इससे मोड़ पर लगाए गए कुछ लोगों का ठेला भी क्षतिग्रस्त हो गया और बिजली का एक खंभा भी टूट गया। इससे आसपास के घरों में बिजली आपूर्ति बाधित हो गई। घटना के बाद यहां लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...