महाराजगंज, सितम्बर 28 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। निचलौल तहसील में 26 नए लेखपालों की तैनाती हुई है। इसके पहले यहां 35 लेखपालों की तैनाती थी। इससे अब लेखपालों की कुल संख्या 61 हो जाएगी। तहसीलदार अमित कुमार सिंह ने बताया कि नए लेखपाल अभी प्रशिक्षण लेकर आए हैं। इनके आने से अब अच्छी संख्या हो जाएगी और पहले से तैनात लेखपालों पर कार्य का दबाव कम हो जाएगा। नए लेखपालों को उनका हल्का आवंटित कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि नए लेखपालों में सत्यप्रकाश, राजू कुमार गुप्ता, दिव्यांशु श्रीवास्तव, अर्पित पटेल, गजेन्द्र सिंह, जयबीर सिंह, रितेश कुमार त्रिपाठी, सुरेन्द्र कुमार साहू, शुभम शुक्ला, सुजीत कुमार आदि के नाम शामिल हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...