महाराजगंज, फरवरी 17 -- महराजगंज, निज संवाददाता। सीडीओ अनुराज जैन के निर्देश पर डीडीओ करूणाकर अदीब ने निचलौल क्षेत्र के ग्राम विकास अधिकारी राजीव कुमार रामचंदन को निलंबित कर दिया है। उनको बीडीओ कार्यालय निचलौल से सम्बद्ध किया गया है। इस मामले में जांच के लिए परतावल बीडीओ श्वेता मिश्रा को नामित किया गया है। 15 दिन के अंदर जांच रिपोर्ट देने को निर्देश दिया गया है। डीडीओ कार्यालय के मुताबिक ग्राम पंचायत पिपराकाजी एवं खोन्हौली में ई-ग्राम स्वराज पोर्टल पर भुगतान एवं भुगतान बाद पंचायत गेटवे पोर्टल पर फीडिंग का कार्य पंचायत सचिवालय में स्थापित कम्प्यूटर सिस्टम के माध्यम से न करके दूसरे कम्प्यूटर से एक समान आईपी एड्रेस से किया गया है। एक ही आईपी एड्रेस होने से यह स्पष्ट है कि दोनों सीपीयू एक ही स्थान पर रखते हुए भुगतान किया गया है। इस आरोप को गंभ...