मधेपुरा, अक्टूबर 8 -- चौसा, निज संवाददाता। कोसी बराज से पानी छोड़ने के बाद प्रखंड क्षेत्र से गुजरने वाली कोसी नदी की सहायक नदियों में पानी बढ़ने के बाद निचल इलाकों में पानी घुस गया है। सोमवार की देर रात से अचानक बढ़ रहे जलस्तर से फुलौत पूर्वी, फुलौत पश्चिमी, मोरसंडा, लौआलगान पूर्वी और पश्चिमी पंचायत के निचले इलाकों में पानी फैलने आवागमन प्रभावित होने की बात कही जा रही है। हालांकि बढ़ रहे जलस्तर से संबंधित इलाकों में स्थिति सामान्य है। बलोरा घाट और त्रिमोहन घाट में जल स्तर बढ़ने से फुलौत पूर्वी और पश्चिमी के कई जगहों पर बाढ़ का पानी फैलने लगा है। ग्रामीण उमेश सिंह, प्रभाकर सिंह, सुखदेव सिंह, रंजन सिंह, अशोक सिंह, वकील सिंह, बिलास सिंह, खगेश मेहता, मदन मेहता ने कहा कि देर रात से ही पानी बढ़ना शुरू हुआ है। गांव के निचले इलाकों में पानी फैल रहा है। ...