प्रयागराज, सितम्बर 8 -- यमुना के जलस्तर में बढ़ोतरी की रफ्तार मंद पड़ने के बाद गंगा के जलस्तर की गति ने प्रशासनिक अफसरों की भी चिंता बढ़ा दी है। अधिकारियों ने आम नागरिकों से निचला इलाका तत्काल छोड़कर सुरक्षित स्थानों पर जाने की अपील की है। फिलहाल चार राहत शिविरों में 1100 से अधिक लोग रह रहे हैं। संख्या लगातार बढ़ रही है। सभी जिम्मेदारों को निर्देशित किया गया है कि कम समय में शेष राहत शिविर भी खोलने को तैयार रहें। एडीएम वित्त एवं राजस्व विनीता सिंह ने बताया कि गंगा का जलस्तर अभी बढ़ रहा है। सोमवार को कानपुर में भारी बारिश होने के कारण पानी आने की उम्मीद है। ऐसे में दो से तीन दिनों तक जलस्तर में बढ़ोतरी से इनकार नहीं किया जा सकता है। एडीएम ने अफसरों को हाईअलर्ट पर रहने के साथ ही निचले इलाके के लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचने के लिए कहा ह...