मुंगेर, अगस्त 4 -- मुंगेर, एक संवाददाता मुंगेर में गंगा एक बार फिर अपने रौद्र रूप में है। लगातार हो रही भारी वर्षा और गंगा के ऊपरी क्षेत्रों में जलस्तर में तेजी से हो रही वृद्धि ने मुंगेर को डर की आगोश में ले लिया है। कुछ दिनों पूर्व तक शांत दिखने वाली गंगा अब उफनने लगी है। यह उफान सिर्फ पानी का नहीं, बल्कि लोगों की चिंता, आशंका और भय का भी है। रविवार की शाम 6 बजे, गंगा नदी चेतावनी स्तर से 12 सेंटीमीटर ऊपर 38.45 मी के लिए स्तर पर बह रही थी, जबकि एक दिन पहले यही नदी चेतावनी स्तर से 12 सेंटीमीटर नीचे थी। यानी मात्र 24 घंटे में 24 सेंटीमीटर की खतरनाक बढ़ोतरी हुई। अब तो प्रति घंटे लगभग 1 सेंटीमीटर की रफ्तार से गंगा का जलस्तर बढ़ता जा रहा है। ऐसे में लोग, विशेष रूप से द्वारा क्षेत्र में रहने वाले लोगों के माथे पर चिंता की रेखाएं और आंखों में ग...