हाजीपुर, अगस्त 3 -- राघोपुर । संवाद सूत्र गंगा नदी के जलस्तर में तेजी से वृद्धि जारी है। शनिवार को राघोपुर प्रखंड के निचले इलाकों के रास्ते ढाबों में बाढ़ का पानी भरकर खेतों में फैल रहा है। कुछ इलाकों में खेतों से होते हुए कई ग्रामीण सड़कों के ऊपर से भी पानी एक इलाके से दूसरे इलाके में तेजी से प्रवेश कर रहा है। खेतों में लगा जेनेरा, मकई, परवल, कद्दू, साग सब्जी आदि फसल तो पहले ही बाढ़ का पानी में नष्ट हो चुकी है। बची फसल में दोबारा पानी घुस रहा है। इससे किसानों के कलेजे पर हाथ है। निचले इलाकों के रुस्तमपुर हेम्मतपुर लोहा पुल होते हुए सिक्स लेन पुल पर जाने वाली रोड पर एवं चकसिंगार पंचायत के लंका विश्राम टोला जाने वाले एवं बिंदा मार्केट के निकट रोड पर बाढ़ का पानी चढ़ गया है। जिससे लोगों को आने-जाने में काफी दिक्कत हो रही है। लोग बाढ़ की अशं...