अररिया, नवम्बर 14 -- पिछले दिनों हुई बारिश से अबतक नहीं उबर पाए किसान अररिया, निज प्रतिनिधि चक्रवाती तूफान मोंथा के दौरान जिले के अलग-अलग इलाकों में हुई बारिश की तबाही का मंजर अब भी जिले में दिख रही है। कई दिनों तक तेज हवा के साथ हुई बारिश के चलते खासकर धान के फसल को काफी नुकसान पहुंचा है। स्थिति यह है कि निचले इलाके के खेतों में अब भी बारिश का पानी जमा है। किसान खेतों से धान के फसल को नहीं निकाल पा रहे हैं। बारिश के साथ खेतों में गिरकर धान फसल बर्बाद हो जाने से किसान खासे चिंतित हैं। खेतों में पकं कर तैयार धान का फसल बर्बाद होता देख किसानों का कलेजा फट रहा है। धान फसल को खेतों से बाहर निकालने के लिए मजदूर नहीं मिल रहा है। छोटे एवं सीमांत किसान तो अपने पूरे परिवार के साथ किसी तरह खेतों में बर्बाद हो रहे धान के फसल को खेतों से निकालते दिख ...