रामगढ़, जून 8 -- रामगढ़, एक प्रतिनिधि। 15 दिन की गर्मी की छुट्टी के बाद सोमवार से रामगढ़ न्यायालय में मामलों की सुनवाई सुचारू रूप से होगी। इस संबंध में जानकारी देते हुए रामगढ़ जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष आनंद अग्रवाल ने बताया इस वर्ष माननीय उच्च न्यायालय ने झारखंड में निचली अदालतों के लिए 15 दिनों के लिए ग्रीष्मावकाश की घोषणा की थी। उन्होंने बताया पूर्व के वर्षों में गर्मी के दिनों में मॉर्निंग कोर्ट की व्यवस्था लागू रहती थी। ग्रीष्म अवकाश के दौरान कोर्ट में बेल और रीलिज पिटिशन को सुनने के लिए विशेष बेंच का गठन किया गया था। कोर्ट में पुराने मामलों से संबंधित कामकाज नहीं हो रहा था। सोमवार से कोर्ट का कामकाज पूर्व की भांति होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...