लखीमपुरखीरी, जून 23 -- निघासन सीएचसी पर गर्भवती महिला की सिजेरियन ( प्री प्लान आपरेशन) सुविधा को शुरू किया गया। इससे पहले इस क्षेत्र की महिलाओं को जिला महिला अस्पताल दौड़ना पड़ता था। जिले में अब पांच सीएचसी पर इस तरह की सुविधा मिल रही है। निघासन सीएचसी में निश्चेतक, स्त्री रोग विशेषज्ञ और अन्य स्टाफ के साथ उपकरण मिलने पर सिजेरियन की सुविधा शुरू हो गयी। पहला आपरेशन मिर्जापुर में रहने वाली रियाज खान का किया गया। इस आपरेशन को निश्चेतक और सीएचसी अधीक्षक डा. राजेंद्र कुमार की देखरेख में हुआ। इस दौरान स्त्री रोग विशेषज्ञ डां नीतू वर्मा, डा. शशिप्रभा सहित स्टाफ नर्स और ओटी स्टाफ मौजूद रहा। इस तरह से जिले में महिला अस्पताल, गोला, मोहम्मदी, पलिया, मितौली और निघासन सिजेरियन डिलीवरी के लिए हो गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट...