लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 11 -- मतदाता सूचियों के गहन पुनरीक्षण अभियान (एसआईआर) के तहत गणना पत्रक डिजिटाइजेशन का काम सौ फीसदी पूरा हो गया है। अब इसकी 2003 की वोटर लिस्ट से मैपिंग का काम चल रहा है। इस विधानसभा क्षेत्र में मृत्यु, अनुपस्थिति, शिफ्टेड या डबल एंट्री आदि वजहों से 53,413 वोटरों के नाम काटे जा रहे हैं। इस बाबत जानकारी देते हुए एसडीएम राजीव निगम ने बताया कि चार नवंबर को एसआईआर शुरू होते समय निघासन विधानसभा क्षेत्र की मतदाता सूची में 3,53,604 वोटर दर्ज थे। एसआईआर के तहत 3,00,193 गणना पत्रकों को डिजिटाइज किया गया जो 84.70 फीसदी होते हैं। 2003 की वोटर लिस्ट से मैपिंग करने में पाया गया कि 1,20,928 वोटरों के नाम उस सूची में खुद दर्ज थे। 1,17,913 वोटरों के नाम उनके माता-पिता आदि के नाम 2003 की सूची में दर्ज होने के आधार पर मैप किए गए। 61,30...