लखीमपुरखीरी, नवम्बर 28 -- एंटी करप्शन टीम ने शुक्रवार को दक्षिण निघासन वन रेंज के क्षेत्रीय वनाधिकारी तथा वन दारोगा को 40 जार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। आरोप है कि रेंजर और वन दारोगा ने एक किसान के खेत में खड़े शीशम के पेड़ काटने का परमिट बनवाने के नाम पर यह रकम मांगी थी। किसान की शिकायत पर पहुंची टीम ने किसान को रुपए देकर भेजा और फिर दोनों को गिरफ्तार करके अपने साथ ले गई। दक्षिण निघासन रेंज के पिरथीपुरवा गांव के पूरन के मुताबिक उसने अपने खेत में खड़े शीशम के तीन पेड़ों को काटने के लिये परमिट का आवेदन किया था। काफी भागदौड़ के बावजूद वह इस पर रेंज आफिस से रिपोर्ट नहीं लगवा पा रहा था। आरोप है कि उसके माफिक रिपोर्ट लगाने के लिए उससे रेंजर गजेंद्र बहादुर सिंह और वन दारोगा राजेंद्र वर्मा ने 40 जार रुपए की मांग की थी। काफी कोशिश क...