लखीमपुरखीरी, फरवरी 24 -- निघासन। रविवार को कस्बे के डॉ. भीमराव अंबेडकर तराई किसान डिग्री कालेज में हुए मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम में 211 जोड़ों ने एक-दूसरे का हाथ थामा। हालांकि कार्यक्रम में पंजीकरण कराने वाले 237 में से 26 जोड़े शामिल होने नहीं पहुंचे। नवविवाहित जोड़ों को उनके परिवार वालों, जनप्रतिनिधियों और अफसरों ने शुभकामनाएं व उपहार दिए। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम में निघासन और रमियाबेहड़ ब्लाकों के 237 जोड़ों ने पंजीकरण कराया था। इनमें निघासन के 126 में से 16 जोड़े तथा रमियाबेहड़ ब्लाक के 111 में से 16 जोड़े अल्पसंख्यक समुदाय के थे। इनमें निघासन के 11 और रमियाबेहड़ के पंद्रह जोड़े विवाह समारोह में शामिल होने नहीं पहुंचे। जोड़ों को सुबह दस बजे बुलाया गया था। उनका पहुंचना शुरू हो गया। कार्यक्रम में देरी हो जाने से उनके रिश्तेद...