लखीमपुरखीरी, जनवरी 23 -- लखीमपुर। बाइक सवारों की आमने सामने की टक्कर में एक बाइक चालक की मौके पर मौत हो गयी जबकि दो जख्मी हो गए। दूसरी बाइक सवार की हालत गम्भीर है। उसे निघासन सीएचसी से लखीमपुर और फिर लखनऊ रेफर किया गया है। कस्बा सिंगाही के राहुल गौतम अपने सगे भाई संदीप गौतम के साथ रकेहती स्थित अपनी फ़ास्ट फूड दुकान से घर वापस आ रहा था। तभी कोतवाली निघासन क्षेत्र स्थित मोटे बाबा के पास सिंगाही की ओर से जा रही बाइक से आमने सामने की टक्कर हो गई। हादसे में सिंगाही कस्बा के मोहला पूरब चमरौधा वार्ड नम्बर निवासी राहुल गौतम पुत्र छोटे लाल की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि उसका छोटा भाई संदीप व दूसरी बाइक सवार सत्यप्रकाश मौर्या पुत्र बालक राम निवासी भजन पुरवा निघासन गम्भीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें राहगीरों की मदद से निघासन सीएचसी पहुंचाया गया, जहां ड...