लखीमपुरखीरी, मई 22 -- निघासन। बुधवार सुबह आई तेज आंधी और बरसात में लोगों को तगड़ी चपत लगाई। इलाके में कई जगह बड़े-बड़े पेड़ धराशायी हो गए। लोगों की फसले गिरकर चौपट हो गई। कई जगह तार टूटने से दिन भर बिजली मुहैया नहीं हुई। सड़कों पर पेड़ गिरने से जाम की स्थिति बनी रही। निघासन कस्बे के कन्या पाठशाला में लगा करीब 80 वर्ष पुराना सेमल का पेड़ बुधवार सुबह करीब छह बजे आए भयंकर तूफान में गिर गया। इससे पड़ोस के मो. वासिल की छत चिटक गई और उसके चचेरे भाई मो. माहिर की दीवार, दरवाजा व टिनशेड गिर गया। हालांकि किसी इंसान को कोई नुकसान नहीं पहुंचा। नानकनगर मोहल्ले में सड़क किनारे लगा पेड़ रमाकांत के छत पर गिर गया। इससे परिवार के लोग जान बचाकर घर से बाहर भागे। हालांकि घर के तमाम सदस्य अंदर थे। घर की दीवार आदि टूट गई। तेज आंधी से इलाके में तमाम पेड़ जड़ समे...