लखीमपुरखीरी, नवम्बर 25 -- निघासन, संवाददाता। मंगलवार को यहां हुए मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह में नब्बे जोड़ों ने एक-दूसरे का हाथ थामा। शादी करने वाले जोड़ों को सरकारी उपहार के साथ ही जनप्रतिनिधियों तथा अफसरों ने आशीर्वाद और शुभकामनाएं दीं। मंगलवार को रकेहटी के वरदान पैलेस में निघासन और रमियाबेहड़ ब्लाकों के सौ जोड़ों के अलावा नगर पंचायत सिंगाही के दो जोड़ों का विवाह होना था। इसके लिए कई दिनों से दोनों ब्लाकों के बीडीओ जयेश सिंह व श्रद्धा गुप्ता समेत अन्य कर्मचारी लगे हुए थे। विवाह समारोह में किन्हीं कारणों से बारह जोड़े नहीं पहुंच पाए। 102 में से 90 जोड़ों ने एक-दूसरे का हाथ थामकर जीवनसाथी चुना। शादी में शामिल जोड़ों में 74 हिंदू और 16 जोड़े मुस्लिम समुदाय के थे। गायत्री परिवार के टोली प्रमुख दयाशंकर मौर्य के नेतृत्व में वेदराम मौर्य, प्रहलाद...