शाहजहांपुर, दिसम्बर 24 -- एनपीएल-टेन के मैच में निगोही रायल्स ने सुपर जायंटस को सात विकेट से शिकस्त दी। मंगलवार सुबह हुए मैच में निगोही रायल्स के कप्तान अनिल ने टास जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए सुपर जायंटस की शुरुआत खराब रही। आशिफ ने 13और अभिषेक ने 12रन बनाकर टीम को मजबूती की ओर ले जाने का प्रयास किया। लेकिन रायंलस की कसी हुई गेंदबाजी की बदौलत जायंटस के खिलाड़ी17.2 ओवर में 112 रन बनाकर आउट हो गए। रायल्स के लिए रजनीश ने चार व नितिन ने तीन विकेट चटकाए । जबाब में मजबूत बल्लेबाजी के बूते 16.2 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया। रायल्स की ओर से डालर सिंह ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 42 और रजनीश ने नाबाद 23 रन बनाए।सुपर जायंटस की ओर से अशर,अभिषेक व दीपक राठौर को एक-एक विकेट मिला। मैच में शानदार प्रदर्शन क...