पीलीभीत, जून 8 -- दियोरिया कला, संवाददाता। गाजना सिंधारपुर के पास निगोही रजवाहा में झील के पानी में लाश उतराती मिली। लाश देखे जाने की सूचना से खलबली मच गई। जानकारी के बाद मौके पर ग्रामीणों और राहगीरों की भीड़ लग गई। सीओ डा. प्रतीक दहिया, थानाध्यक्ष दिगंबर सिंह समेत फील्ड यूनिट की टीम ने पहुंच कर मौके पर जानकारियां जुटाई। रजवाहा में दिखी लाश को ग्रामीणों की मदद से पानी से बाहर निकलवाया गया। करीब तीस वर्षीय युवक के बारे में जानकारियां करने का प्रयास किया जा रहा है। फिलहाल शिनाख्त नहीं हो सकी है। क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि इलावांस देवल शक्ति पीठ पर इन दिनों बरेली का जात मेला चल रहा है। काफी युवक जात मेला में आने के दौरान यहां स्नान करते हैं। ऐसे में पुलिस मेले आदि में जाकर भी शिनाख्त के प्रयास कर रही है। माना जा रहा है कि शव कहीं से बह कर...