शाहजहांपुर, मई 7 -- निगोही-संवाददाता। निगोही ब्लाक क्षेत्र के उदारा और ढकिया तिवारी गांव के बीच एक युवक की सड़क हादसे में मौत हो गई। युवक लिप्टिस के तीन पतले पेड़ के बीच फंसा हुआ था, ऊपर से बाइक खड़ी थी। मंगलवार सुबह जब लोग टहलने निकले तो युवक को बाइक समेत पेड़ में फंसा देख चौक गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। निगोही थाना क्षेत्र के बझेड़ा-बझेड़ी गांव निवासी उर्वेश सिह खेतीबाड़ी करते हैं। बच्चों को बेहतर शिक्षा दिलाने के उदेश्य से कुछ वर्ष पूर्व उन्होंने निगोही के पावरहाउस कालोनी में अपना मकान बना लिया। अनमोल, आनंद और नैतिक तीन बेटे और अंशिका, कोमल, लक्ष्मी तीन बेटी हैं। सबसे बड़ा बेटा अनमोल ड्राइवरी के साथ छोटा-मोटा काम कर रहा था। तीन वर्ष पूर्व पिता ने उसकी शादी कर दी। अनमोल के ईशिका नाम की एक बेटी है...