शाहजहांपुर, अप्रैल 25 -- पहलगाम में हुई आतंकी घटना के विरोध में विहिप कार्यकर्ताओं ने निगोही के हमजापुर चौराहे पर आतंकवाद का पुतला दहन किया। शुक्रवार दोपहर कार्यकर्ता ब्लाक परिसर में एकत्र हुए। यहां से संघ, विहिप और बजरंग दल के वरिष्ठ नेताओ के नेतृत्व में हमजापुर चौराहे की ओर कूच कर दिया। चौराहे पर पहुंच मानव श्रृंखला बनाई, फिर आतंकवाद के खिलाफ नारेबाजी करते हुए पुतला फूंका दिया। इस मौके पर विश्व हिंदू परिषद के प्रांत संपर्क प्रमुख राजकुमार सिंह, राजा भईया जिला प्रचार प्रमुख, शिव हरी, छत्रपाल, सुधांशु, अर्पित वर्मा, सुमित सक्सेना, अमित सिंह, कमलेश द्विवेदी, ज्योतिष मिश्रा, सुशील शर्मा, कार्तिक, सुनील शर्मा, शिव कुमार आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...