शाहजहांपुर, जून 9 -- निगोही। स्थानीय थाना क्षेत्र के एक गांव में युवती को अकेला पाकर पड़ोसी युवक ने घर में घुसकर तमंचे के बल पर उसके साथ दुष्कर्म किया। घटना शनिवार देर रात की है, जब युवती के माता-पिता किसी पारिवारिक कार्यक्रम में शरीक होने गए थे और वह घर में अकेली थी। मिली जानकारी के अनुसार, रात करीब 12 बजे मोहल्ले का ही एक युवक युवती के मकान में घुस आया। पहले उसने छेड़छाड़ शुरू की, और जब युवती ने विरोध किया तो युवक ने उसकी कनपटी पर तमंचा तान दिया और जान से मारने की धमकी देते हुए दुष्कर्म किया। वारदात के बाद जब युवक जाने लगा तो युवती ने साहस दिखाते हुए शोर मचा दिया। उसकी चीख सुनकर आसपास के लोग जाग गए और मौके पर पहुंचकर युवक को पकड़ लिया। ग्रामीणों ने उसे कमरे में बंद कर दिया। घटना की भनक लगते ही आरोपी युवक के परिजन वहां पहुंच गए। बताया जा...