शाहजहांपुर, मई 15 -- निगोही नगर में मंगलवार रात बंदरों के हमले से युवक की मौत हो गई। बच्चों को बचाने के लिए वह बंदरों को भगाने गया था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। निगोही नगर के मोहल्ला रेलवे कॉलोनी निवासी 45 वर्षीय गुल्ले मेहनत-मजदूरी करके परिवार का पालन-पोषण करता था। उसके तीन पुत्र और दो पुत्रियां है। मंगलवार की रात वह नीचे खाना खा रहा था और बच्चे छत पर खेल रहे थे। बच्चों को नीचे उतारने के बाद जैसे ही उसने बंदर को भगाना चाहा सब हमलावर हो गए। बंदरों से बचने के लिए उसने छत से छलांग लगा दी। इस दौरान वह नीचे गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजन उसे जिला अस्पताल ले गये, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। गुल्ले की मौत के बाद उसकी पत्नी कन्या देवी का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। घटना की तहरीर मिलने के बाद पुलिस ...