शाहजहांपुर, अप्रैल 9 -- कलान, संवाददाता। कलान इलाके में युवक का शव पानी भरे गडढे में मंगलवार को उतराता हुआ पुलिस ने बरामद किया। परिजनों ने हत्या कर शव पानी के गड्ढे में डालने का आरोप लगाया है। सूचना पर कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई। फारेंसिक टीम ने घटना स्थल पर पहुंचकर साक्ष्य लिए। सीओ जलालाबाद अमित चौरसिया ने परिजनों से घटना को लेकर जानकारी की। मंगलवार शाम को युवक के परिजनों ने हत्यारोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर रोड पर जाम लगाने की कोशिश की, इस पर पुलिस ने समझाने की कोशिश की, लेकिन परिजन और उग्र होकर पुलिस से हाथापाई पर उतर आए। बामुश्किल सभी को शांत किया गया। कलान इलाके के अब्दुल्लानगर मिलिया गांव के मुकेश यादव का शव कलान परौर मार्ग के अरिल पुल के पास पानी के निर्माणाधीन दुकानों के पास बने गड्ढे में मंगलवार सुबह उतराता देखा ग...