शाहजहांपुर, सितम्बर 9 -- निगोही (शाहजहांपुर), संवाददाता। निगोही थाना क्षेत्र के रामनगर गांव में मंगलवार की सुबह करंट की चपेट में आने से पिता-पुत्री की दर्दनाक मौत हो गई। घटना से गांव में मातम पसर गया। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। रामनगर गांव निवासी 50 वर्षीय रामअवतार ने मंगलवार सुबह करीब 11 बजे गर्मी से निजात पाने के लिए कमरे में फर्राटा पंखा चला रहे थे। हवा उनको नहीं लगने पर पंखे को सरकाया। इसी दौरान अचानक करंट की चपेट में आ गए। करंट लगने के साथ ही वे गिर पड़े और उनके उपर ही पंखा गिर गया। आवाज सुनकर बगल में मौजूद उनकी 15 वर्षीय बेटी किरन ने पिता को तड़पते देखा तो उन्हें बचाने के लिए दौड़ी। उसने जैसे ही पिता को हटाने की कोशिश की, वह भी करंट की चपेट में आ गई। कुछ ही सेकंड में दोनों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। हादस...