शाहजहांपुर, मई 5 -- निगोही,संवाददाता। भीषण गर्मी में आधी व बारिश के मौसम सुहाना हो गया। तापमान में कमी आई, जिसके बजह से लोगों ने राहत की सांस ली, लेकिन बारिश के पड़े ओले ने झकझोर दिया। रविवार शाम करीब पांच बजे निगोही क्षेत्र में मौसम ने अचानक विकराल रूप ले लिया। देखते ही देखते तेज आंधी के साथ मूसलाधार बारिश शुरू हो गई और कुछ ही मिनटों में आसमान से ओलों की बौछार होने लगी। एक घंटे तक लगातार गिरे बड़े-बड़े ओलों ने पूरे इलाके को जैसे जकड़ लिया। खेतों में सब्जी तथा अन्य फसलें बिछ गईं, आम के बागों से बौर और कच्चे फल झड़कर बर्बाद हो गए। सड़कों पर चल रहे लोग और मवेशी जान बचाकर इधर-उधर भागते नजर आए। ओले इतने भारी और तीव्र गति से गिरे कि, एक फीलिंग स्टेशन के ऑफिस का शीशा टूट गया। चारों तरफ अफरा-तफरी मच गई। बारिश और ओलों के साथ बिजली आपूर्ति भी ठप ह...