पीलीभीत, अगस्त 6 -- बिलसंडा, संवाददाता। शारदा नहर खंड की निगोही ब्रांच नहर भारी बारिश और ओवरफ्लो होकर बिलसंडा में कट गई। एक दर्जन से ज्यादा गांवों के सैंकड़ों किसानों का खेतों में पानी भरने के बाद इससे बड़ा नुकसान हुआ है। किसानों ने सिंचाई विभाग के अफसर कर्मियों पर लापरवाही का आरोप लगाया है। कई दिनों की बारिश से पहले से ही खेतों में पानी के बाद तीन दिन पहले रात में अचानक शारदा नहर खंड की निगोही ब्रांच नहर बिलसंडा में रात के वक्त अचानक कट गई। सुबह किसान उठे तो चारों तरफ पानी में डूबे खेत देख कलेजा मुंह में आ गया। घण्टों प्रयास के बाद भी किसान नहर बांध नहीं पाए। सिंचाई विभाग के अफसरों को सूचित किया लेकिन वो लापरवाह रहे। जिससे नुकसान बढ़ता चला गया। बरसात के चलते फुल पानी होने से नहर बांधने में कई बार किसान नाकामयाब रहे। गुस्साए किसानों ने इसको ...