शाहजहांपुर, जून 6 -- ऑटो की टक्कर में घायल हुए वकील को न्याय न मिलने और थानेदार द्वारा अभद्रता किए जाने से नाराज वकीलों ने शुक्रवार को एसपी कार्यालय पहुंचकर कार्रवाई की मांग की। चेतावनी दी कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो उग्र आंदोलन करेंगे। हरपरा निवासी व बार एसोसिएशन के सदस्य हरपाल सिंह को 30 मई को एक ऑटो चालक ने टक्कर मार दी थी। मामले में निगोही थाने में तहरीर दी गई, लेकिन आठ दिन बाद भी केस दर्ज नहीं हुआ। आरोप है कि जब वकीलों ने जानकारी लेनी चाही तो निगोही थानेदार ने उनके साथ अभद्र व्यवहार किया। इससे नाराज होकर शुक्रवार सुबह 11 बजे बार एसोसिएशन के सचिव अवधेश सिंह के नेतृत्व में वकीलों ने एसपी कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपा। कहा कि जिम्मेदारों पर कार्रवाई न हुई तो आंदोलन किया जाएगा, जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की...