शाहजहांपुर, दिसम्बर 15 -- शनिवार रात अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अरविंद कुमार ने जिला गन्ना अधिकारी के साथ निगोही चीनी मिल के मिल गेट का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान गन्ना लेकर आने वाले किसानों की सुविधा और सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। अपर जिलाधिकारी ने मिल प्रबंधन को निर्देश दिए कि किसानों के रात्रि विश्राम की व्यवस्था बेहतर की जाए और शौचालयों की नियमित साफ-सफाई सुनिश्चित की जाए। साथ ही अलाव की व्यवस्था बनाए रखने के भी निर्देश दिए गए। कोहरे के कारण होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के लिए गन्ना ढुलाई में लगे वाहनों पर रिफ्लेक्टर और लाल कपड़े का अनिवार्य रूप से प्रयोग कराने के निर्देश दिए गए। निरीक्षण के दौरान यातायात और सुरक्षा मानकों का पालन न करने पर तीन ट्रकों का दस हजार रुपये का चालान किया गया। अपर जिलाधिकारी और जिला गन्...