शाहजहांपुर, जून 1 -- शाहजहांपुर, संवाददाता। जिले में भीषण गर्मी के बीच बिजली संकट ने लोगों की परेशानियां बढ़ा दी हैं। ग्रामीण इलाकों में लोकल फाल्ट और ओवरलोड के चलते घंटों बिजली सप्लाई बाधित हो रही है। स्थिति यह है कि लोग दिन में मुश्किल से 8 से 10 घंटे ही बिजली पा रहे हैं। कहीं केबिल जल रही है तो कहीं ट्रांसफार्मर ओवरलोड हो रहा है। वहीं तेज आंधी में निगोही विद्युत उपकेंद्र के तालगांव फीडर के 15 पोल गिर गए। इससे कई गांव अंधेरे में डूब गए। जेई द्वारा पोल लगवाकर करीब 36 घंटे बाद बिजली सप्लाई बहाल की गई, लेकिन वोल्टेज की समस्या बनी रही। ऐसे में आमजन की नाराजगी बिजली निगम के प्रति लगातार बढ़ती जा रही है। मिनी पंजाब कहे जाने वाले बंडा विद्युत उपकेंद्र से जुड़े गांवों में बिजली संकट बना हुआ है। लोकल फाल्ट के चलते दर्जनों गांवों में लगातार बिजली...