शाहजहांपुर, जनवरी 5 -- एनपीएल-10 टूर्नामेंट में रविवार को खेले गए मुकाबले में निगोही कैपिटल्स ने टाइटन्स को पांच विकेट से पराजित किया। टॉस जीतकर टाइटन्स ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, लेकिन टीम की शुरुआत खराब रही और 17 रन के भीतर तीन विकेट गिर गए। इसके बाद मोहम्मद हासिम ने 45 रन और सुधीर सिंह ने 32 रन बनाकर पारी को संभाला। टाइटन्स ने निर्धारित 20 ओवर में नौ विकेट पर 160 रन बनाए। कैपिटल्स की ओर से आनंद राजपूत सबसे प्रभावी गेंदबाज रहे। उन्होंने चार ओवर में 37 रन देकर तीन विकेट लिए। परवेज और फैज को दो-दो विकेट मिले। 161 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी निगोही कैपिटल्स को नूरुल हुदा और आमिर गुड्डे ने मजबूत शुरुआत दिलाई। नूरुल हुदा ने 44 गेंदों पर 77 रन बनाए, जबकि आमिर गुड्डे ने 43 गेंदों में 50 रन जोड़े। दोनों के बीच उपयोगी साझेदारी हुई। कैपि...