शाहजहांपुर, मई 4 -- निगोही, संवाददाता। बरेली में कच्चा माल लेकर जा रहे निगोही के एक युवक की दर्दनाक हादसे में मौत हो गई। यह हादसा उस वक्त हुआ जब वह ट्रैक्टर से नीचे उतरते समय फिसलकर पहिए के नीचे आ गया। युवक की मौत की खबर से गांव में मातम पसर गया। थाना निगोही क्षेत्र के खिरिया पश्चिमी गांव निवासी 20 वर्षीय हरिओम सिंह पुत्र परिपाल सिंह शनिवार को ट्रैक्टर-ट्राली से मालब्रोस वाइन फैक्ट्री से कच्चा माल लेकर बरेली जा रहे थे। देर रात बरेली की चुर्रा चौकी के पास लघु शंका के लिए ट्रैक्टर से उतरते समय उसका पैर फिसल गया और वह ट्रैक्टर के नीचे आ गया। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। रविवार शाम जब शव गांव पहुंचा तो घर में कोहराम मच गया। गांव की श्मशान भूमि में हरिओम का अंतिम संस्कार किया गया। मृतक की पत्नी रीता सिंह और दो छोटी बेटियों का रो-रोकर बुरा हाल है...