शाहजहांपुर, जनवरी 12 -- शहरों की तर्ज पर अब ग्रामीण बच्चों के सर्वांगीण विकास की दिशा में ठोस कदम उठाए जा रहे हैं। शिक्षा के साथ खेलकूद, शारीरिक मजबूती और पोषण को एक साथ जोड़ते हुए प्रशासन ने गांवों में बुनियादी सुविधाओं का विस्तार शुरू कर दिया है। इसका उद्देश्य ग्रामीण बच्चों को पढ़ाई के साथ स्वस्थ वातावरण और बेहतर संसाधन उपलब्ध कराना है, ताकि उनका शारीरिक और मानसिक विकास संतुलित रूप से हो सके। इस योजना के तहत ग्राम पंचायतों में खेल मैदान और ओपन जिम का निर्माण कराया जा रहा है। बच्चों को खेलने-कूदने और व्यायाम करने के लिए गांव में ही सुविधाएं मिलेंगी। साथ ही, पौष्टिक भोजन सुनिश्चित करने के लिए सुविधाओं से युक्त आंगनबाड़ी केंद्र और मिड डे मील शेड भी बनाए जा रहे हैं। इससे न केवल बच्चों के पोषण स्तर में सुधार होगा, बल्कि स्कूलों में उपस्थिति...