शाहजहांपुर, फरवरी 20 -- प्रीमियर लीग-9 के पहले सेमीफाइनल में निगोही इंडियंस ने निगोही सुपरजैन्टस को हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया। विजयी खिलाड़ियों ने मैदान में नृत्य कर जश्न मनाया। निगोही के चौहान राइस मिल में निगोही प्रीमियर लींग-9 टूर्नामेन्ट का आयोजन हो रहा है। लींग मैच के बाद बुधवार को टूर्नामेन्ट का पहला सेमीफाइनल मैच निगोही सुपरजैन्टस और निगोही इंडियंस के बीच खेला गया। सुपरजैन्टस की टीम ने टास जीतकर पहले बालिंग करने का निर्णय लिया। निगोही इंडियंस के खिलाड़ियों ने निर्धारित 20 ओवर के मैच में 170 का मजबूत स्कोर खड़ा कर दिया। टीम की ओर से मुन्ना ने 51, आनंद ने 41 रन की पारी खेली। जबाब में उतरी सुपरजैन्टस की टीम 14.3 ओवर में 112 रन ही बना सकी। टीम की ओर से नावेद ने 45 रन की मजबूत पारी भी टीम को जीत नहीं दिला सकी। फाइनल में पहुंचने की ...