लखनऊ, फरवरी 26 -- -वार्षिक सत्यापन में मृतक दर्शाए जाने पर रुकी पेंशन का समाज कल्याण मंत्री ने लिया संज्ञान ▪️-24 घंटे में कार्यवाही कर लाभार्थी को अवगत कराने के निर्देश, ▪️दोषी सत्यापनकर्ता के विरुद्ध होगी कार्यवाही लखनऊ, विशेष संवाददाता। मोहनलालगंज के निगोहा निवासी माता प्रसाद की वृद्धावस्था पेंशन फिर चालू होगी। वार्षिक सत्यापन में मृतक दर्शाए जाने के कारण उनकी पेंशन रुक गई थी। इसका संज्ञान लेते हुए समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण ने लखनऊ मंडल के समाज कल्याण विभाग उपनिदेशक को तत्काल कार्यवाही करते हुए पेंशन चालू करने की कार्यवाही के निर्देश दिए हैं। उपनिदेशक द्वारा तत्काल माता प्रसाद से सम्पर्क किया गया। उनके पेंशन आवेदन को पुनः प्रारंभ कर दिया गया है। साथ ही आधार बेस्ड भुगतान के लिए संबंधित बैंक से संपर्क कर बैंक खाते की ई-केवाईसी पूर्ण क...