लखनऊ, जनवरी 19 -- निगोहां। संवाददाता। निगोहां के रामदासपुर गांव के सोमवार सुबह दो स्कूली बच्चों लापता हो जाने से हडकंप मच गया। कक्ष सातवीं के छात्र यश तिवारी और कक्षा आठवीं के छात्र सत्यम उर्फ अतुल मिश्रा दोनों पूर्व माध्यमिक विद्यालय स्तर के छात्र हैं। परिजनों के अनुसार दोनों बच्चे सुबह टहलने के बहाने घर से निकले थे, लेकिन घर लौटकर नहीं आए। ग्रामीणों ने सुबह के समय दोनों बच्चों को लालपुर पेट्रोल पंप के पास देखा था, लेकिन उनका कोई सुराग नहीं मिला। तलाश करने पर भी बच्चे नहीं मिले, जिसके बाद परिजनों ने बच्चों की तस्वीरें और जानकारी सोशल मीडिया पर वायरल की दी है। घोषणा कर दी गई कि बच्चों को ढूढने या उनके बारे में कोई जानकारी देने वाले व्यक्ति को उचित इनाम दिया जाएगा। परिजन लखनऊ से लेकर रायबरेली तक स्वयं के बच्चों की तलाश में जुटे हुए हैं। पर...